चतरा के दुकानदारों को राहत, दुकान खुलने की समय सीमा बढ़ने से चौक-चौराहों पर बढ़ी चहल पहल
मजदूर रोजगार मिलने से खुश नजर आ रहे हैं. कोरोना के रफ्तार कम होने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर खरीद-बिक्री करना शुरू कर दी है. यही वजह हैं कि चौक-चौराहों पर भीड़ देखी जा रही है. इसके पूर्व दोपहर दो बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति थी. जिसे अब बढ़ाकर शाम चार बजे तक कर दिया गया है. बैंको समयावधि बढ़ायी गयी है. दुकान, बैंक व अन्य प्रतिष्ठानों में लोग पहुंच रहे है. समय बढ़ने से दुकानदार व ग्राहक राहत महसूस कर रहे है. अन्य कार्य भी सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ.
चतरा : सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 17 जून तक बढ़ाये जाने व दुकान शाम चार बजे तक खुलने की अनुमति दिये जाने से शहर के विभिन्न चौक-चौराहो पर चहल-पहल बढ़ गयी है. सुबह से ही खरीद-बिक्री करने वालो की भीड़ लग रही हैं. सभी तरह के दुकानें खुल जाने से दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन से लोगों को धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है.
मजदूर रोजगार मिलने से खुश नजर आ रहे हैं. कोरोना के रफ्तार कम होने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर खरीद-बिक्री करना शुरू कर दी है. यही वजह हैं कि चौक-चौराहों पर भीड़ देखी जा रही है. इसके पूर्व दोपहर दो बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति थी. जिसे अब बढ़ाकर शाम चार बजे तक कर दिया गया है. बैंको समयावधि बढ़ायी गयी है. दुकान, बैंक व अन्य प्रतिष्ठानों में लोग पहुंच रहे है. समय बढ़ने से दुकानदार व ग्राहक राहत महसूस कर रहे है. अन्य कार्य भी सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ.
Posted by : Sameer Oraon