12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है उत्क्रमित मवि कसियाडीह

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसियाडीह में शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं. एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय का संचालन हो रहा है. यहां कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई होती है, जिसमें बच्चों की संख्या 91 है.

सिमरिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसियाडीह में शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं. एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय का संचालन हो रहा है. यहां कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई होती है, जिसमें बच्चों की संख्या 91 है. यहां पदस्थापित शिक्षक उदयनाथ सिंह को सेवानिवृत्त होने के बाद विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया था. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडरम के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को अगस्त 2023 को इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया. उन्हीं के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है. शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो हो रही है. बच्चों को विषयवार शिक्षा नहीं मिल पा रहे हैं. यहां के विद्यार्थी जैसे-तैसे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस विद्यालय में नावाडीह, ईचाक खुर्द, सिमरिया व देल्हो के बच्चे पढ़ाई करते हैं. छात्र आकाश कुमार ने कहा कि शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. पैसे के अभाव में ट्यूशन भी नहीं जा पाते हैं. आठवीं बोर्ड की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. छठी कक्षा की प्रियंका कुमारी ने कहा कि शिक्षक रहते तो पढ़ाई अच्छी से कर पाते हैं. पम्मी कुमारी, निगम कुमार, उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक की कमी के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. विद्यालय में लगा एक चापाकल भी दो माह से खराब पड़ा हैं. रसोईया को खाना बनाने व बच्चों को पानी पीने में दिक्कत होती हैं. 500 मीटर दूरी पर स्थित जलमीनार व कुआं से जलमीनार लाकर काम चला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें