23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में व्यक्ति की हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ को घर में किया कैद

चतरा के इटखोरी में एक व्यक्ति की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. ग्रामीणों ने बीडीओ को भी चार घंटो तक कैद कर रख लिया.

चतरा, इटखोरी : चतरा के नवादा गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या हुई है. मृतक की पहचान सिकंदर भुइयां के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव है. मौके पर एसडीओ जहूर आलम व डीएसपी अमिता लकड़ा गांव में मौजूद है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ सोमनाथ बंकिरा को घर मे बंद कर दिया था. बीडीओ के करीब चार घंटे कैद में रखा गया.

ग्रामीण लगा रहे विशेष समुदाय पर लगा रहे हत्या का आरोप

मृतक के भाई बहादुर भुइयां ने कहा कि मेरा भाई सुबह छह बजे शौच के लिए निकला था लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन करने के बाद करबला से उसका शव मिला. शव के आंख पर गंभीर चोट के निशान हैं. शरीर पूरी तरह झुलसा हुआ है. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और वे लोग एक समुदाय विशेष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार भुइयां जाति को वर्ष 1980 में भूदान के तहत लगभग तीन एकड़ जमीन दिया गया था. उस जमीन पर एक दूसरे समुदाय के लीग अधिकार जमाना चाह रहे हैं. इस बात को लेकर कई बार समझौता का प्रयास किया गया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इस घटना के बाद एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक के भाई बहादुर भुइयां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ग्रामीण ने रखी ये मांग

आक्रोशित ग्रामीण देर शाम तक शव उठने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने मृतक के आश्रित को नॉकरी देने तथा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Durga Puja Violence: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी घटना टली, पुलिस ने हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें