पेड़ से टकराया वाहन, सात लोग घायल

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया,

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 8:46 PM
an image

चतरा. बघमरी मोड़ समीप एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में राजपुर थाना क्षेत्र के जोलडीहा गांव निवासी रघुनंदन भुईयां का पुत्र उमेश भारती, रामवृक्ष भुईयां, संजू देवी, अशोक भुईयां की पत्नी मालती देवी, अर्जुन यादव का पुत्र प्रकाश यादव व लुटूनदाग गांव निवासी मोहन कुमार व उनकी पत्नी मालती देवी शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. बेहतर इलाज के लिए उमेश भारती को चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सभी हजारीबाग सदर अस्पताल से इलाज करा कर घर वापस आ रहे थे. बताया गया एक हाइवा के अचानक चले आने से बोलेरो वाहन के चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन पेड़ से टकरा गया.

रांची में इलाज के दौरान हंटरगंज के बच्चे की मौत

हंटरगंज. प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी छोटू यादव के सात वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की मौत शुक्रवार को रांची में इलाज के दौरान हो गयी. उसका शव देर शाम गांव लाया गया. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि फाइलेरिया की ओवरडोज दवा खा ली थी, जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गयी. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर रांची भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख ममता देवी, मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, मुखिया बसंती पन्ना, पंचायत समिति प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि मो इम्तियाज, समाजसेवी कमलेश यादव, मो अकबर अंसारी के अलावा कई लोग उनके घर पहुंच कर उनके परिवार को ढाढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version