ब्रेक फेल होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, सात घायल
सात लोग घायल हो गये.
चतरा. लावालौंग-पांकी मुख्य पथ स्थित टुनगुन गांव के पास सवारी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक की बच्ची की मौत हो गये, जबकि सात लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान 13 वर्षीय रितु कुमारी (पिता सुरेंद्र चौहान) के रूप में की गयी, जो पांकी के बानी गांव की रहने वाली थी. घायलों में नीरा देवी, कलावती देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी, उपेंद्र चौहान, सुरेंद्र चौहान, बिंदिया देवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सिंह चौहान पांकी से सभी के साथ कौलेश्वरी पहाड़ हंटरगंज मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे. इस दौरान टुनटुन गांव के समीप वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि अन्य का इलाज चल रहा हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.