19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 पेटी अवैध शराब लदी वाहन जब्त

बिहार जा रहा था वाहन, चालक गिरफ्तार

हंटरगंज. पुलिस ने थाना गेट के समीप से 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार वाहन चालक सह तस्कर बिहार के पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोरा अनीसाबाद निवासी मो. मुस्ताक हैं. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंटरगंज की ओर से शराब लदी वाहन बिहार की ओर जा रहा हैं. सूचना के आलोक में थाना गेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान चतरा की ओर से आ रही एक टाटा सफारी वाहन का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी खड़ा कर भागने लगा. पुलिस बल ने भाग रहे चालक को पकड़ा और वाहन की तलाशी लिया. तलाशी के दौरान वाहन में रखा 40 पेटी में बंद 960 बोतल किंगफिशर ब्रांड का केन बियर जब्त किया. इस संबंध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया.

पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का विरोध

चतरा. हंटरगंज प्रखंड के कटैया पंचायत के कटैया गांव में सोमवार को धर्म परिवर्तन कराने आये लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. 50 से अधिक संख्या में लोग धर्म परिवर्तन कराने आये थे. बाहर से आये लोगो की भीड़ देख कर आसपास गांव के लोग वहां जमा हो गये और धर्म परिवर्तन कराने की बात सुनकर विरोध करने लगे. ग्रामीणों को उग्र देख बाहर से आये लोग भागने लगे. ग्रामीणों ने कुछ लोगो को पकड़ कर पूछताछ की. जिसमें धर्म परिवर्तन की बात स्वीकारी. साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने की कसम खिलायी. इसके बाद छोड़ दिया गया. पकड़े गये लोगो ने बताया कि पैसे की लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने आये थे. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हैं.

अफीम तस्कर ने न्यायालय में किया सरेंडर

चतरा. गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटोला निवासी राजेंद्र दांगी के पुत्र कृष्णा कुमार दांगी ने सोमवार को चतरा कोर्ट में सरेंडर किया. कृष्णा दांगी के विरुद्ध गिद्धौर थाना में कांड संख्या 22/2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हैं. वह कई माह से फरार चल रहा था. पुलिस के दबिश के कारण तस्कर ने न्यायालय में सरेंडर किया. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि चार माह पूर्व 45 किलो अफीम के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें कृष्णा के पिता राजेंद्र दांगी व एक अन्य शामिल थे. इस मामले में कृष्णा फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस की दबिश के कारण उसने न्यायालय में सरेंडर किया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें