फ्लाई ऐश की ढुलाई कर रहे वाहनों को भेजा
टंडवा-सिमरिया रोड में फ्लाई एश की धुलाई के विरोध में स्वर मुखर होने लगा है.
फ़ोटो 26सीएच 8:-खडी हाइवा टंडवा. टंडवा-सिमरिया रोड में फ्लाई एश की धुलाई के विरोध में स्वर मुखर होने लगा है. एनटीपीसी पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई एश की ढुलाई उक्त सड़क से की जाती है. मंगलवार को मिश्रौल, सिमरिया आम सड़क से हो रहीं ढुलाई को मिश्रौल में सैकड़ो ग्रामीणों ने रोक दिया. साथ ही चेतावनी देकर फ्लाई ऐश की गाड़ी को वापस भेज दिया . ग्रामीणों ने कहा कि एनटीपीसी से निकलने वाली गीला फ्लाइ ऐश वाहनों से सड़क पर गिरता रहता है.सूखने के बाद यही फ्लाइ ऐश छोटे-बड़े वाहनों के चक्के में लगकर हवा में उड़ता रहता है.पूरे वातावरण को प्रदूषित कर रहा है.लोगों ने बताया कि उड़ते फ्लाइ ऐश से दुकानदार सहित आम नागरिक व राहगीर को बहुत परेशानी हो रही है. दो पहिया व चार पहिया वाहनों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. धूल से दुर्घटना की भी संभावन बनी रहती है. व्यवसाय हो रही है प्रभावित: दुकानदार व्यवसायी का कहना है कि फ्लाई ऐश की ढुलाई से व्यवसाय में बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस समस्या को जल्द खत्म नहीं किया गया तो बहुत जल्द सड़क पर उतरने कर कोयला व फ्लाई ऐश की ढुलाई बंद किया जाएगा. इधर इस समस्या को लेकर समाजसेवी ने पुलिस प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. गौरतलब है कि फ्लाई ऐश की ढुलाई आधा दर्जन कंपनियों कर रही है. जिसमें सौरभ सागर,मोदी कंस्ट्रक्शन,नौकर्स,आरटीपीएल आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है