19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया

प्रखंड के चुंदरूधाम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को विहिप का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

टंडवा. प्रखंड के चुंदरूधाम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को विहिप का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला. प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार ने कहा कि विहिप की स्थापना 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्वामी चिन्मयानंद आश्रम मुंबई में हुई थी. जिसका उद्देश्य विश्वभर में हिंदू समाज को संगठित, सशक्त व जागरूक करना है. विहिप द्वारा समाजसेवा, शिक्षा, वनवासी कल्याण व गौ रक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, जिला मंत्री सुधीर कुमार, जिला संयोजक अंकित पांडेय, विद्यार्थी प्रमुख राजा कुमार, हजारीबाग जिला विशेष प्रमुख पप्पु प्रजापति समेत कई उपस्थित थे. सिमरिया. प्रखंड के शीला पंचायत में विहिप का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार ने विहिप के इतिहास और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमित पासवान, विहिप जिला मंत्री सुधीर कुमार, जिला संयोजक अंकित पांडे, हजारीबाग जिला विशेष प्रमुख पप्पू कुमार, प्रखंड सह मंत्री गुरुदेव कुमार, प्रखंड सह संयोजक विशाल हिंदू सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें