14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत पर चतरा व टंडवा में निकाला विजय जुलूस

जुलूस में शामिल लोगों ने पटाखे फोड़े

चतरा. चतरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जीत पर बुधवार को शहर में विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस श्री सिंह के आवास से निकला, जो जतराहीबाग, केसरी चौक समेत कई जगहों का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोगों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. श्री सिंह ने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिनंदन किया. साथ ही आभार जताया. जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल थे. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, मृत्युंजय सिंह, अमित कुमार साहु, अभिषेक केसरी, राजेश साह, अमित कुमार सहाय समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

टंडवा.

भाजपा की जीत पर बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व विधायक किशुन कुमार दास ने किया. शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर जुलूस की शुरूआत की. आंबेडकर चौक, गुप्ता चौक, मुख्य चौक, नीम चौक आदि जगहों से होकर विजय जुलूस गुजरा. मिश्रौल में ईश्वर दयाल पांडेय व प्रमोद सिंह के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. मौके पर मिथिलेश गुप्ता, अनामिका देवी, गिरजा देवी, बबलू गुप्ता, अरविंद सिंह, सुधीर साव, गणेश गुप्ता, विकास कुमार मालाकार, भागवत साव, प्रयाग राम समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. इसके पूर्व नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह टंडवा पहुंच कर विभिन्न मंदिरों में माथा टेका. टंडवा स्थित चुंदरू धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की. केरेडारी स्थित कंडाबेर देवी स्थान में पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें