: इचाक पंचायत के दूधमटिया टोला मे पेयजल संकट सिमरिया. प्रखंड की इचाक पंचायत के दूधमटिया टोला के लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. इस टोला में न चापानल है और न ही जलमीनार लगी है. गांव में तीन कुआं हैं, जो सूख गये हैं. ग्रामीण कुछ दूरी पर स्थित तालाब का पानी पीने को विवश हैं. जिस तालाब से ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं, उसी तालाब में मवेशी भी पानी पीते हैं. इसी तालाब में ग्रामीण नहाने, कपड़ा धोने का काम करते हैं. टोला की आबादी 500 है. सभी आदिवासी हैं. ग्रामीण अर्जुन उरांव, मरियम लिंडा ने बताया कि एक माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव के सभी जलस्त्रोत सूख गये हैं. तालाब का गंदा पानी से प्यास बुझा रहे हैं. बिरसा उरांव, महादेव उरांव, संदीप मुंडा, अरविंद लिंडा, मीना लिंडा, बिरसा लिंडा, रामधन लिंडा ने उपायुक्त से टोला में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है