प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी दूर चैनपुर (बधार) गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर एक किमी कच्ची सड़क बनायी. सड़क चैनपुर पुल से पांचो पेड़वा तक बनायी गयी. इस कार्य में पुरुषों के अलावा बच्चे व महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभायी और मिट्टी मोरम डाल कर सड़क को चलने लायक बनाया.
ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुर-बिरमातकुम गांव आने-जाने के लिए सड़क नहीं थी, जिससे आने जाने में परेशानी होती थी. सड़क की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक कर श्रमदान कर सड़क बनाने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने एक सप्ताह तक लगा कर श्रमदान कर सड़क को चलने लायक बनाया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनाने की मांग कई बार प्रखंड, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.