लोहसिंघना गांव में तीन माह से जला है ट्रांसफार्मर, फूटा गुस्सा

प्रदर्शन किया और लगाये नारे

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:57 PM

प्रतापपुर. प्रखंड की डुमरवार पंचायत के लोहसिंघना गांव में तीन माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, जिससे शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. बिजली के अभाव में लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है. सोमवार को गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया और अविलंब ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली बहाल करने की मांग की. मौके पर तौहिद मियां, सरफराज मियां, मोदी मियां, फूलचंद यादव, काशिफ मियां, तसरिफन बीबी, इनामुल बीबी ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अविलंब ट्रांसफार्मर नहीं बदले पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. गांव में 200 की आबादी है. इस संबंध में जेई अनिल कुमार ने बताया कि गांव में बिजली कर्मियों को भेजा गया है. जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली बहाल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version