मंधनिया के ग्रामीणों ने किया सोलर प्लांट लगाने का विरोध
प्रखंड के मंधनिया गांव में जेरेडा द्वारा लगाये जा रहे सोलर प्लांट का बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. साथ ही उपायुक्त व बीडीओ से बिजली बहाल कराने की मांग की.
लावालौंग. प्रखंड के मंधनिया गांव में जेरेडा द्वारा लगाये जा रहे सोलर प्लांट का बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. साथ ही उपायुक्त व बीडीओ से बिजली बहाल कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल पहले उक्त कंपनी द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया था, जो छह माह या एक साल में ही खराब हो गया था. सोलर से गांव में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है और न ही कोई काम हो पाता है. सिर्फ एक बल्ब जलता है. कंपनी सोलर प्लांट लगाकर चली जाती है, फिर देखरेख करने नहीं आती है. इसके बाद जिसकी जमीन पर प्लांट लगता है, वह सोलर प्लेट व बैट्री रख लेता है. ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्ष से गांव में बिजली की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक बिजली नहीं पहुंची. मालूम हो कि उक्त क्षेत्र वन्य प्राणी अश्रायणी क्षेत्र में आता है, जिसके कारण बिजली वहां नहीं पहुंच पा रही है. ग्रामीणों ने सांसद व विधायक से केंद्र व राज्य सरकार से मिल कर बिजली बहाल कराने की मांग किया हैं. विरोध करनेवालों में मो इम्तियाज खान, मो याकूब, शकुंती देवी, राजेंद्र भारती, विरेंद्र केशरी, ननकू गंझू, राजकुमारी देवी, आशा देवी, उप मुखिया महेश यादव सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है