बिजली नहीं, तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण
टोला की आबादी लगभग 250 है.
चतरा. सदर प्रखंड के तुरी गांव के तिलरा टोला में कई माह से बिजली आपूर्ति ठप है. केबल व ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हैं. ग्रामीणों ने कई बार कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर जला ट्रांसफार्मर व तार बलदने की मांग की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. टोला की आबादी लगभग 250 है. ग्रामीणों ने बताया कि पत्थलगड्डा प्रखंड का मारंगा गांव तीन किमी की दूरी पर स्थित है, जहां बिजली जल रही है. तिलरा टोला के लोग दूसरे गांव में बिजली जलता देख कर मायूस होते हैं. विभाग की लापरवाही के कारण बिजली गांव में नहीं जल रही हैं. ग्रामीण रोहित कुरमी, फुलेश्वर महतो, योगेंद्र कुरमी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व गांव में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की गयी, तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा. लोकसभा चुनाव के समय भी बिजली को मुद्दा बनाया था, प्रत्याशियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक गांव में बिजली बहाल नहीं हुई. ग्रामीण मालती देवी, अमिरका महतो, जुगेश्वर प्रसाद समेत कई ने उपायुक्त से गांव में बिजली बहाल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है