नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार
प्रखंड के नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. रंजीत हत्याकांड मामले में परिजन को इंसाफ नहीं मिलने व घटना का उद्भेदन अब तक नहीं होने के विरोध में उन्होंने यह निर्णय लिया था.
प्रतापपुर. प्रखंड के नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. रंजीत हत्याकांड मामले में परिजन को इंसाफ नहीं मिलने व घटना का उद्भेदन अब तक नहीं होने के विरोध में उन्होंने यह निर्णय लिया था. वोट बहिष्कार की सूचना पाकर एसडीपीओ संदीप सुमन, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडू, पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश सिंह व थाना प्रभारी कासिम अंसारी गांव पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. प्रशासन के लोग कुछ मतदाताओं को वाहन से वोट डालने के लिए मतदान केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने वाहन को रोक कर विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि 28 सितंबर को रंजीत यादव का शव बलवादोहर के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला था. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर न्याय की मांग की, लेकिन आज तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी है.
चुनाव बहिष्कार, आश्वासन के बाद डाला वोट
कुंदा. प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत ईचाक व पचंबा गांव के मतदाताओं ने बिजली, सड़क व नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार किया. इसकी जानकारी मिलने पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के बाद समस्या समाधान का करने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने पर दोपहर एक बजे के बाद मतदान शुरू हुआ. मतदाताओं ने पांच किलोमीटर दूर यूएमएस चिलोई बूथ संख्या 287 में पहुंच कर वोट डाला. मतदाता बरती देवी, पार्वती देवी व गोपाल सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से मतदान करते आ रहे हैं. नेता चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते हैं. कुंदा प्रखंड के 25 गांव के मतदाता अपने खर्च से आठ से दस किलोमीटर की दूरी तय कर वोट डालने पहुंचते हैं. अधिक दूरी होने के कारण कई मतदाता वोट नहीं डाल पाते हैं.
वोट बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को अधिकारियों ने मनाया
गिद्धौर. प्रखंड के पिंडारकोण व गंडके गांव के बूथ संख्या 169 व 170 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने मोबाइल टावर नहीं काम करने के विरोध में वोट बहिष्कार किया. इसकी जानकारी पाकर बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गांव पहुंचे. पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के बाद टावर को चालू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण मान गये. विरोध के कारण दो घंटे बाद मतदान चालू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है