चतरा व सिमरिया में वोट आज

चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव बुधवार को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:50 PM

आठ लाख 5145 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग चतरा. चतरा व सिमरिया विधानसभा का चुनाव बुधवार को होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रो में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगी, जो शाम पांच तब चलेगी. दिनभर मतदान होगा. सुदूरवर्ती क्षेत्र के 66 मतदान केंद्रो में एक घंटे पूर्व मतदान संपन्न हो जायेगा, जिसमें चतरा के 39 व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 27 मतदान केंद्रो में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. वोट करने को लेकर मतदाता काफी उत्साहित हैं. दोनों विधानसभा के 894 मतदान केंद्रो में आठ लाख 5145 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चतरा विधानसभा क्षेत्र के 475 मतदान केंद्रो पर चार लाख 27 हजार 699 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें दो लाख 17 हजार 238 पुरुष, दो लाख 10 हजार 458 महिला मतदाता व तीन थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं सिमरिया के 1419 मतदान केंद्रो पर तीन लाख 77 हजार 446 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें एक लाख 92 हजार 968 पुरूष व एक लाख 84 हजार 478 महिला मतदाता शामिल हैं. दोनों विधानसभा सीट से 11-11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मंगलवार को प्रत्याशी डोर-टू-डोर पहुंच कर मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. मतदाताओं को तरह-तरह के वादे से अपनी ओर आकर्षित करने में लगे रहे, तो वहीं कार्यकर्ता व समर्थक बूथ मैनेजमेंट करते देखे गये. पार्टी कार्यालयों में भीड़ लगी रही. प्रत्याशियों की ओर से पोलिंग एजेंट को चिन्हित कर मतदाता सूची व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. सभी को ईमानदारी पूर्वक मतदान केंद्रो पर कार्य करने को कहा. ये हैं चुनाव मैदान में चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट में 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चतरा विधानसभा सीट के लिए बसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कुमार, माकपा के पुन भुईयां, राजद की रश्मि प्रकाश, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक कुमार डोम, जेएलकेएम के अशोक भारती, लोजपा (रामविलास) के जर्नादन पासवान, भाकपा के डोमन भुइयां, एआईएमआईएम के सुबोध पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार गहलोत, उमेश कुमार भारती व सागर राम चुनाव मैदान में हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल, झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा, बसपा के रामावतार राम, जेएलकेएम के जितेंद्र कुमार, झारखंड पार्टी के लाल किशोर दास, भाकपा के सुरेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, शंकर रजक, सदानंद भुईयां चुनाव मैदान में हैं. वोटर आईडी कार्ड के अलावा अन्य विकल्प वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में हैं, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पर्ची नहीं हैं, वो भी मतदान कर सकेंगे. ऐसे मतदाता पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र, फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, दिव्यांग यूनिक आईडी, स्मार्ट कार्ड (आरजीआई द्वारा जारी) से भी मतदान दे सकते हैं. गिद्धौर के 32419 मतदाता करेंगे मताधिकार गिद्धौर. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बुधवार को होगा. प्रखंड के 32 हजार 419 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 16521 पुरूष व 15898 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा हैं. मतदान केंद्रो में पोलिंग पार्टी पहुंच गयी हैं. लापरवाह 17 मतदान कर्मियों पर मामला दर्ज चतरा. विधानसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतनेवाले 17 पदाधिकारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कई मतदान कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जो एक लापरवाही है. अनुपस्थित पाये गये पदाधिकारी व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया. आगे उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. बीडीओ ने मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण प्रतापपुर. प्रखंड के 103 बूथो पर बुधवार को सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा. जिसे लेकर मंगलवार को बीडीओ अभिषेक कुमार पांडेय ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया. मौके पर सीओ विकास कुमार टुडू , पुलिस इंस्पेटर अवधेश सिंह, थाना प्रभारी कासिम अंसारी शामिल थे. बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रो पर पुलिस तैनात किया गया है. मतदान केंद्रो पर सभी तरह की सुविधाओं का जायजा लिया. शत प्रतिशत मतदान को लेकर वोटरों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान को लेकर 15 दिन से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version