भरे गोदाम से नहीं हो रहा उठाव, धान की खरीदारी बंद

प्रखंड मुख्यालय के टंडवा रोड स्थित सिमरिया पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र के गोदाम से धान का उठाव नहीं हो रहा है. इस वजह से धान की खरीदारी बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:48 PM

सिमरिया. प्रखंड मुख्यालय के टंडवा रोड स्थित सिमरिया पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र के गोदाम से धान का उठाव नहीं हो रहा है. इस वजह से धान की खरीदारी बंद है. किसान हर रोज धान बेचने आ रहे हैं, लेकिन गोदाम भरा देख वापस लौट जा रहे है. गोदाम खाली होने के बाद धान की खरीदारी की बात कही जा रही है, जिससे परेशान किसान कम दाम पर धान बेचने को मजबूर है. डेढ़ माह में धान अधिप्राप्ति केंद्र में 222 किसानों से 11 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. इस केंद्रों में बानासाड़ी, इचाक खुर्द, बन्हें, जबड़ा, बगरा, सबानो, पगार, सोहर, डाड़ी, एदला और पुंडरा, सिकरी, टूटीलावा आदि गांव के किसानों से धान की खरीदारी की गयी है. किसानों से धान 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी की गयी है. धान बेचने वाले 222 किसानों में से मात्र 100 किसानों काे 50 प्रतिशत ही भुगतान किया गया है. वहीं कई किसानों का भुगतान लंबित है. पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी ने कहा कि किसानों से खरीदे गये धान से गोदाम पूरी तरह से भरा हुआ है. कंपनी द्वारा धान का उठाव नहीं किया जा रहा है. 31 मार्च तक किसानों से धान की खरीदारी करनी है. उन्होंने कंपनी से धान का उठाव करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version