15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में बिल जमा करने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी, सात दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान

पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी आज तक शहरी पेयजलापूर्ति समस्या खत्म नहीं हुआ है. कहीं 15 दिनों में एक बार तो कहीं सप्ताह में एक बार पेयजलापूर्ति की जाती है. उपभोक्ता चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर है. जबकि हर माह पानी कर नगर पालिका को भुगतान करते हैं.

चतरा : शहर में अनियमित पेयजलापूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. सात दिनों से शहरी पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर स्थित लाइन मुहल्ला, महुआ चौक, खानकाह गली, आजाद नगर, बिंड मुहल्ला, शहादत चौक, चुड़ीहार मुहल्ला, दीभा मुहल्ला, धंगरटोली मुहल्ला समेत कई मुहल्लों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है.

पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी आज तक शहरी पेयजलापूर्ति समस्या खत्म नहीं हुआ है. कहीं 15 दिनों में एक बार तो कहीं सप्ताह में एक बार पेयजलापूर्ति की जाती है. उपभोक्ता चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को मजबूर है. जबकि हर माह पानी कर नगर पालिका को भुगतान करते हैं.

कभी पर्याप्त बिजली नहीं तो कभी लो वोल्टेज, पाइप लिकेज की बात बतायी जाती है. उपभोक्ता सुबह से ही पानी के तलाश में लग जाते हैं. चापाकल पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. पानी भरने के दौरान में आपस में तू-तू मैं-मैं भी होता रहता है. बार-बार पेयजलापूर्ति ठप होने से लोग परेशान है. जून व जुलाई माह में कई दिनों तक पेयजलापूर्ति ठप रहा.

शहर में पेयजलापूर्ति की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है. लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं निकाला गया है. हर वर्ष शहरी पेयजलापूर्ति योजना के तहत करीब 32 लाख 66 हजार खर्च होता है. इसके बाद भी लोगो को नियमित पेयजल नहीं मिलती है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा पेयजलापूर्ति की जाती है. जब तक ठेकेदार द्वारा पेयजलापूर्ति किया जायेगा, तब तक अनियमित पेयजलापूर्ति होती रहेगी.

पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता राजमोहन सिंह ने पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की बात बता रहे, तो बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रमोहन शर्मा का कहना है कि पेयजलापूर्ति के लिए अलग से फीडर है. हर रोज 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. वाटर प्लांट में वोल्टेज की समस्या नहीं है. चार दिन पूर्व वोल्टेज का जायजा लेने पहुंचे पेयजलापूर्ति प्लांट गये थे. प्लांट में वोल्टेज का कोई समस्या नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें