एक वर्ष में भी शुरू नहीं हुई जलमीनार, ग्रामीण परेशान

प्रखंड के रामपुर पंचायत के गेडे पूर्णाटांड़ गांव में एक वर्ष में भी जलमीनार शुरू नहीं हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:11 PM
an image

एक वर्ष में भी शुरू नहीं हुई जलमीनार, ग्रामीण परेशान

प्रतापपुर. प्रखंड के रामपुर पंचायत के गेडे पूर्णाटांड़ गांव में एक वर्ष में भी जलमीनार शुरू नहीं हुआ. जलमीनार के नाम पर सिर्फ ढांचा तैयार कर दिया गया हैं, लेकिन अब तक टंकी नहीं बैठाया गया हैं जलमीनार शुरू नहीं होने से यहां के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. ग्रामीणों को प्यास बुझाने के साथ-साथ खाना बनाने, कपड़ा, बर्तन धोने समेत अन्य कार्यो में परेशानी हो रही हैं. ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया हैं. जलमीनार में टंकी बैठा कर पानी आपूर्ति कराने की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं. ग्रामीण सुबह उठते ही पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं. एक किमी दूर जाकर पानी लाना पड़ता हैं. ग्रामीण बचु तुरी, मोहन तुरी, सुबोध तुरी ने कहा कि एक साल पूर्व जलमीनार लगाने का कार्य शुरू हुआ था. तब खुशी हुई थी कि अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. लेकिन जलमीनार का ढांचा तैयार कर छोड़ दिया गया हैं. काफी परेशानी हो रही है. मुनारिक तुरी, बबन तुरी, बुटा तुरी ने कहा कि जलमीनार में टंकी लगा कर व अन्य कार्य कर पानी आपूर्ति कराने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से मांग की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जलमीनार चालू कराने की मांग की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version