प्रतिनिधि, हंटरगंज : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा की सरकार इंडिया गठबंधन के नेताओं को डराने का काम कर रही है, लेकिन उनसे जब हमारे पिता लालू जी नहीं डरे, तो उनका बेटा क्या डरेगा. उन्होंने कहा कि कमर में दर्द होने के बाद भी वह रेस्ट नहीं कर रहे हैं. जब तक पीएम नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट नहीं करा देते, तब तक बेड रेस्ट नहीं करूंगा. श्री यादव हंंटरगंज हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा में बोल रहे थे. श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री चतरा आये, लेकिन यहां 10 वर्षो में क्या-क्या विकास हुआ, इसपर कुछ नहीं बोले. जीतने के बाद क्या करेंगे, इसपर भी कुछ नहीं बोले. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा के सभी बड़े-बड़े नेता रोड शो व सभा कर रहे हैं और मैं अकेले अभी तक 160 सभा कर चुका हूं. हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिये हैं. हम लोग गरीबों की आवाज उठाने वाले मुद्दे की बात करते हैं. गरीबी व महंगाई कैसे कम हो, बेरोजगारों को नौकरी कैसे मिले, उस पर काम करते हैं. अगर आप परिवर्तन चाहते हैं, तो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को विजयी बनायें. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोगता ने महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि जब तक राहुल गांधी, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन गठबंधन के नेता रहेंगे, संविधान को बदलना तो दूर, उसे कोई छू भी नहीं सकता. अगर आप लोग अपना कीमती वोट देकर हमें जितायेंगे, तो मजदूरों का पलायन रोकने का कार्य किया जायेगा. चतरा में कल कारखाना लगा कर आप लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे. इसके अलावा राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक संजय यादव, रेशमी प्रकाश, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उज्ज्वल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, सीपीआईएम के राजकुमार यादव, अशोक यादव, प्रभु दयाल यादव, चंद्रदेव यादव, बिनय यादव सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है