अधिकार लेने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा: दुलाल भुईयां
आयोजन. गरीब स्वाभिमान रैली एवं विशाल जनसभा
चतरा. अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले शुक्रवार को जिला मुख्यालय में गरीब स्वाभिमान रैली निकाली गयी. रैली सदर प्रखंड कार्यालय के समीप शहीद नीलांबर-पीतांबर मैदान से शुरू हुई, जो पोस्ट ऑफिस, गुदरी बाजार, केसरी चौक, जतराहीबाग, समाहरणालय होती हुई बाईपास स्थित बाबा घाट मैदान पहुंची, जहां रैली विशाल जनसभा में तब्दील हो गयी. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां उपस्थित थे. जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख उन्होंने समाज के लोगों को बधाई दी और हमेशा इसी तरह एकजुट रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को गरीबी की ओर धकेला जा रहा है, घरों को उजाड़ा जा रहा है, कागजों पर समाज का विकास हो रहा है, लगातार शोषण किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने समाज के लोगों से जागरूक नागरिक बनने की अपील की. उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजने को कहा, ताकि वे अच्छी तरह पढ़ाई कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव हैं. अधिकार लेने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है. अपने समाज के लोगों को प्रतिनिधि बनाने की अपील की. आगामी विधानसभा चुनाव में अपने समाज के लोगों को चुनने व भुईयां के हित की बात करने वाले लोगों को वोट देने की बात कही. कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के जिलाध्यक्ष उमेश भारती ने किया. मौके पर राष्ट्रीय दलित एकता मंच के केंद्रीय सलाहकार खेदन महतो, समिति के रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप भुईयां, लातेहार जिलाध्यक्ष राजेंद्र भुईयां, पलामू जिलाध्यक्ष गोपाल भुईयां, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष बादल भुईयां के अलावा जयराम भारती, प्रभु भारती, आशीष भारती, रामदयाल भारती, बहुरी भारती, तापेश्वर भारती, बिहारी भारती, सदानंद भुईयां समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. गरीब स्वाभिमान रैली एवं विशाल जनसभा में प्रखंड के विभिन्न गांवो से काफी संख्या में भुईयां समाज के लोग शामिल हुए. सेवानिवृत्त शिक्षक चमारी राम भुईयां के नेतृत्व एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों से महिला-पुरूष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए. मौके पर बिनोद राम, मनोज भुईयां, गुड़न भुईयां, रमेश भुईयां, किशन भुईयां, उपेंद्र भुईयां, बिशुन भुईयां, बिनोद भुईयां आदि समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है