चतरा. पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादारियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पलामू जिला के मनातु थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी मनोज गंझू उर्फ सुरेंद्र उर्फ इरफान, लावालौंग थाना क्षेत्र के हुटरू गांव के महेंद्र गंझू उर्फ पाल्टा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोड़कली के छोटू भुईयां उर्फ पंडित उर्फ बाबा शामिल हैं. उग्रवादियों के पास से एक इंसास लोडेड राइफल, तीन मैगजीन, 161 राउंड कारतूस, एक लोडेड एसएलआर, दो मैगजीन, 164 राउंड गोली, एक एके-47 का मैगजीन व 30 राउंड गोली बरामद किया गया है. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कमांडर हरेंद्र गंझू, कुणाल गंझू, इरफान गंझू अपने दस्ते के साथ चतरा-पलामू सीमावर्ती क्षेत्र कुंदा के सिकिदाग कोजरम के जंगली क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सिकिदाग के पश्चिम मेरूहनियाटांड़ नारीदरी नदी के पास जैसे पहुंची, पुलिस को देख कर हथियार बंद उग्रवादी भागने लगे. इस दौरान तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य उग्रवादी जंगल झाड़ का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में कुंदा थाना में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट व अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार तीनों का आपराधिक इतिहास रहा हैं. महेंद्र के खिलाफ बड़कागांव, करकठ्टा, हजारीबाग के मुफस्सिल, कटकमसांडी, मनोज के खिलाफ कुंदा, सदर थाना, छोटू भुईयां के खिलाफ सदर थाना में कई अलग-अलग मामला दर्ज है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीओ अजय कुमार केसरी के अलावा प्रतापपुर थाना के एसआई अवधेश सिंह, कुंदा थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, एसआई रूपेश कुमार व कई सैट जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है