चतरा. जिले में नववर्ष उमंग व जश्न के साथ मना. रातभर लोग डीजे की धुन पर झूमते रहे. लोगों ने व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर के माध्यम से एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. सुबह होते ही लोग परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट की ओर निकल पड़े. युवकों की टोली डीजे की धुन पर नाचते-गाते पिकनिक स्पॉट की ओर जाती दिखी. सभी पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार रहे. परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. कुछ लोग घर से ही व्यंजन तैयार कर ले गये थे. वहीं कुछ लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर ही खाना बनाया. सबसे अधिक भीड़ तमासिन जलप्रपात में देखी गयी. इसके अलावा शहर से सटे भेड़ीफॉर्म स्थित लक्षणपुर डैम, गोवा जलप्रपात, मालूदाह, डुमेर-सुमर जलप्रपात, लावालौंग के खैवा बंदारू, कान्हाचट्टी के हरियोखार जलप्रपात व मयूरहंड के अंजनवा डैम सैलानियों से दिनभर गुलजार रहा. जिला मुख्यालय स्थित शहीद विनय भारती पार्क बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. एक ओर जहां नववर्ष के पहले दिन शहर के चौक-चौराहे व गांवों की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट, जंगल और पहाड़ लोगों से गुलजार रहे.
पूजा-अर्चना कर की नववर्ष की शुरुआत
लोगों ने नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना कर की. सुबह होते ही पूजा करने के लिए लोग मंदिरों में पहुंचने लगे थे. सबसे अधिक भीड़ इटखोरी के मां भद्रकाली व हंटरगंज के मां कौलेश्वरी मंदिर में रही. इसके अलावा काली मंदिर, कठौतिया मंदिर, लकलकवानाथ मंदिर, पत्थलगड्डा के लेंबोईया भगवती, टंडवा के चुंदरू धाम, सिमरिया के चाडरम, भवानी मठ व कुंदा के महादेव मठ में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.
मटन, चिकेन व मछली की खूब हुई बिक्री
नववर्ष के हले दिन मटन, चिकेन और मछली की खूब बिक्री हुई. सुबह होते ही दुकानों में ग्राहक पहुंचने लगे थे. शराब की बिक्री भी जमकर हुई. मटन, चिकेन, मछली व शराब का लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
पुलिस रही मुस्तैद
नववर्ष को लेकर पुलिस मुस्तैद रही. जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की गयी थी. एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी पिकनिक स्पॉटों का जायजा लेते रहे. किसी तरह की अनहोनी नहीं हो, इसे लेकर सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही थी. तेज रफ्तार में बाइक चलानेवालों को रोककर धीमा चलाने की बात कही गयी. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पिकनिक स्पॉटों का गश्त लगाती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है