किसान फसल उगाते हैं तो हमारा पेट भरता है : विधायक

तपेज स्थित आत्मा कार्यालय परिसर में गुरुवार को जिलास्तरीय किसान मेला सह फल-सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:51 PM

चतरा. तपेज स्थित आत्मा कार्यालय परिसर में गुरुवार को जिलास्तरीय किसान मेला सह फल-सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा शामिल हुए. इस दौरान तीन किसानों व तीन कृषक मित्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेला में जिले भर के किसानों द्वारा उत्पादित साग-सब्जियों का प्रदर्शनी लगायी गयी. अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. किसान फसल उगाते हैं, तो हमारा पेट भरता है. किसानों की भूमिका देश में महत्वपूर्ण है. आज के किसान तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल कर सीमित स्थान पर अच्छी फसल उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में फूड प्रोसेसिंग मशीन लगाने का प्रयास किया जायेगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि विभाग से जानकारी लेकर खेती करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाये. उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्नत खेती करने वाले किसानों को पुरस्कार राशि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि टमाटर सॉस प्लांट बहुत जल्द चतरा में लगेगा. सेवानिवृत्त होने के बाद मैं भी मत्स्य पालक बनूंगा. खेती आय का अच्छा स्रोत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखत परवीन व मंच संचालन अभिजीत घोष ने किया. इस अवसर पर एसडीओ जहुर आलम, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी डॉ हिमांशु कुमार, देवरिया मुखिया कृष्णकांत दुबे, पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

इन किसानों को मिला पुरस्कार

सिमरिया प्रखंड अमगांवा के किसान वीरेंद्र साव को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये नकद मिले. वीरेंद्र ने स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ लहसुन, टमाटर व प्याज की खेती की है. हंटरगंज प्रखंड नावाडीह पंचायत के खुंटीकेवाल कला निवासी सह मुखिया बसंती पन्ना को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार व सदर प्रखंड ब्राहम्णा के अवध किशोर दांगी को तृतीय पुरस्कार रूप में 10 हजार रुपये नकद मिले. वहीं कृषक मित्र मोहन प्रजापति को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 हजार, भीम रजक को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप सात हजार व विजय गंझू को तृतीय पुरस्कार के रूप पांच हजार रुपया मिला. इसके अलावा तरह-तरह की फसल उगाने वाले 25 किसानों को पुरस्कृत किया गया. छह किसानों को सांत्वना पुरस्कार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version