16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो बोले, सो निहाल से गूंजा गुरुद्वारा

प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा डुमरी कला में जगतगुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव सोमवार की देर शाम काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव संपन्न 19 सीएच 1- मुख्य दीवान में शामिल सिख समुदाय के लोग 2- जम्मू से आये रागी जत्था कीर्तन करते. हंटरगंज. प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा डुमरी कला में जगतगुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव सोमवार की देर शाम काफी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य दीवान सजाकर शब्द कीर्तन व अरदास किया गया. जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, पूर्व सीएस एसपी सिंह, सीओ अरुण कुमार मुंडा, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, प्रमुख ममता कुमारी, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिस सदस्य सुरेश पासवान, मुखिया साधना सिंह, समाजसेवी पिंटू सिंह समेत कई शामिल हुए. गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा अतिथियों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने गुरुनानक देवजी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किये थे. उन्होंने छुआछुत व विभिन्न कुरीतियां को दूर करने, आपस में भाईचारे के साथ रहने की बात कही थी. मेहनत व ईमानदारी की कमाई में जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए. गुरु ग्रंथ साहिब को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया. प्रकाशोत्सव के दौरान किये जा रहे शब्द कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह, की जय घोष से पूरा गुरुद्वारा गूंजता रहा. जम्मू से आये भाई बलजीत सिंह हजूरी रागी जत्था के द्वारा भजन कीर्तन कर लोगों को भक्ति के रस में डुबो दिया. सिख समुदाय के धर्म प्रचारक के द्वारा गुरु नानक देव जी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. प्रकाश उत्सव में पंजाब, दिल्ली, पटना, सासाराम, गया, रांची, हजारीबाग, कोलकाता, धनबाद, जमशेदपुर, कानपुर, के अलावा कई जगहों से काफी संख्या में सतसंगत शामिल हुए. प्रकाश उत्सव का समापन अटूट लंगर से किया गया. जिसमें सभी समुदाय के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार बलवंत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार शमशेर सिंह, सरदार चंदन सिंह के अलावा प्रबंधन समिति के सदस्य, खालसा युवा क्लब गुरुनानक मेमोरियल क्लब ने भी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें