एक्शन प्लान बना कर कुंदा का विकास करेंगे : विधायक
विधायक जनार्दन पासवान रविवार को कुंदा पहुंचे. यहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. इसके बाद श्री पासवान कुंदा निवासी रवींद्र उर्फ मिसरी साव के असामयिक मौत की खबर सुन कर उनके घर पहुंचे.
कुंदा. विधायक जनार्दन पासवान रविवार को कुंदा पहुंचे. यहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. इसके बाद श्री पासवान कुंदा निवासी रवींद्र उर्फ मिसरी साव के असामयिक मौत की खबर सुन कर उनके घर पहुंचे. परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. विधायक ने परिजन को आर्थिक सहयोग भी किया. क्षेत्र के लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी जैसी समस्या को दूर करने की मांग की. विधायक ने एक्शन प्लान बना कर कुंदा का विकास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया मनोज साहू, अखिलेश प्रसाद यादव, दिलेश्वर भोगता, गंदौरी साव, मनोज यादव, प्रमोद गुप्ता, लवकुश गुप्ता, अशोक ठाकुर, कृष्णा गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है