महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे : तेजस्वी
जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में सिमरिया विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में सिमरिया विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें राजद नेता सह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पहुंचना था, लेकिन हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण वे नहीं पहुंच पाये. उन्होंने हंटरगंज से ऑनलाइन सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने का काम करती है. उन्होंने लोगों से प्रत्याशी मनोज चंद्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है. झारखंड में सबसे अधिक शासन भाजपा ने किया, लेकिन राज्य का समुचित विकास नहीं हुआ. हेमंत सोरेन की सरकार ने बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास किया. भाजपा के लोग आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम किया. उन्होंने कहा कि मनोज चंद्रा के पिता रामचंद्र राम विधायक रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया था. मनोज चंद्रा ही क्षेत्र का विकास करेंगे. प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने कहा कि घर का बेटा हूं. 24 घंटे आपके सुख-दुख में साथ रहूंगा. हमारे परिवार ने क्षेत्र के लिए 50 वर्ष दिया. 15 वर्ष से चुनाव लड़ रहा हूं. एक बार मौका दीजिए क्षेत्र का तस्वीर बदल देंगे. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की बदहाल हैं. जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र का समुचित विकास करूंगा. इस अवसर पर कांग्रेस के सुधीर दुबे, आनंद भारती, प्रमुख अनिता यादव, पहरा मुखिया पति मुकेश साव, देवचरण दांगी, पूर्व जिप सदस्य रामलखन दांगी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है