सिमरिया. प्रखंड के चंदिया व कसियाडीह के ग्रामीण इस बार चंदिया-कसियाडीह पगडंडी पथ को चुनावी मुद्दा बनायेंगे. यहां के लोग सड़क बनाने वाले को ही अपना मत देंगे. जब-जब चुनाव आता है, यहां के लोग सड़क को चुनावी मुद्दा बनाते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी सड़क को ही चुनावी मुद्दा बनाने का मन बनाया है. हर चुनाव में प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं और सड़क बनाने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपना वादा भूल जाते हैं. सड़क नहीं रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. सबसे अधिक बरसात के दिनों में दिक्कत होती है. सड़क में बने गड्ढ़ों में पानी जमा होने से परेशानी और बढ़ जाती है. दोनों गांव की आबादी करीब 700 है. सभी किसान वर्ग के हैं. सड़क के अभाव में उत्पादित साग-सब्जियों को बाजार में ले जाने में परेशानी होती है. इस रास्ते से नावाडीह, पत्थलगड्ढा, सिमरिया, इचाकखुर्द, बानासाड़ी, लोबगा, देल्हो, चाडरम, हर्षनाथपुर सहित कई गांव के लगभग दो हजार लोग आवागमन करते हैं. सड़क नहीं रहने से होती है परेशानी: ग्रामीण
ग्रामीण कैलाश प्रसाद ने कहा कि सड़क नहीं बनने से आने जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क बनाने वाले प्रत्याशी को अपना वोट देंगे. केदार प्रसाद ने कहा कि सड़क बनाने की मांग कई बार प्रतिनिधियों से कर चुके हैं, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस बार सड़क ही चुनावी मुद्दा बनेगा. सचिन कुमार कुमार ने कहा कि गांव में बीमार पड़ने पर इलाज के लिए ले जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क बनाने वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे. चिंतामन महतो, धनेश्वर महतो, बरती देवी, विकास दांगी, बुटाली महतो, कुल्लू महतो, तालेश्वर प्रसाद, चिंतामणि प्रसाद, सुगनी देवी, रामधनी प्रसाद केशो दांगी, कुलेश्वर महतो, गेंदों भुईयां, रामसेवक भुईयां ने भी सड़क बनाने वाले को वोट देने की बात कही.