बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे: दीपक
क्षेत्र का समुचित विकास करुंगा.
चतरा. चतरा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. श्री गुप्ता ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अगर जनता मौका देती है, तो क्षेत्र का समुचित विकास करुंगा. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन रोका जायेगा. सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया जायेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली आदि से जुड़ी समस्याएं दूर की जायेंगी. लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. झारखंड में 1932 खतियान, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, जल जंगल जमीन की सुरक्षा की जायेगी. टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन जन पहुंचाने के लिए 20 मई को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर ननका उरांव, रिंकु कुमार, सबिता देवी, सुवेंद्र साहु, राहुल कुमार, सुधीर राज, रंजीना परवीन, बबिता कुमारी, मंजू देवी समेत कई शामिल थे.
जनहित से जुड़ी समस्याएं दूर की जायेंगी : डॉ अभिषेक
चतरा. चतरा संसदीय सीट के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने सोमवार को कुंदा व लावालौंग प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट मांगा. डॉ अभिषेक ने कुंदा प्रखंड के कुंदा, मदगड़ा, कुटील व लावालौंग प्रखंड के रिमि, रामपुर, लावालौंग समेत अन्य गांवों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का समर्थन मिल रहा है. अगर जनता मौका देगी, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल आदि से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. मौके पर मुनेश यादव, सुनील यादव, बबलू यादव, विकास कुमार, मुकेश रजक समेत कई शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है