मयूरहंड. कोडरमा संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी ने मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री त्रिपाठी करमा, महेशा, ढोढ़ी-मंधनिया, सलैया टांड़, तिलरा, ढेबादेरी, चेरी, सोकी, खैरा-शालेय, सिंदुआरी, मयूरहंड समेत कई अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैं चतरा लोकसभा क्षेत्र का स्थानीय निवासी हूं. कांग्रेस का पांच न्याय व 25 गारंटी के तहत गरीब, किसान, युवा, बेरोजगारी व नारी सम्मान पर कार्य करूंगा. चतरा को रेल से जोड़ने, बेरोजगारों को नौकरी दिलाने, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने व नारियों को मान-सम्मान देने का काम करूंगा. चतरा लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता है. मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, जेएमएम नेता मनोज चंद्रा, राजद के पूर्व प्रदेश सचिव इंद्रदेव ठाकुर, 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, जागेश्वर यादव, प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, जिला सचिव शशि प्रमोद लाल, राजद जिला अध्यक्ष नवल यादव, सुरेश यादव, धर्मेंद्र दांगी, सदानंद भुईयां, मनीर अंसारी, इंटक नेता प्रदीप सिंह, करनी सेना के समरेश सिंह, रूपेश सिंह समेत कांग्रेस, राजद व जेएमएम के कई समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है