चतरा़ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड व महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस, झामुमो, राजद के लोग झूठ बोलते हैं. एक कांग्रेस के नेता हैं जो कहते हैं कि सरकार बनेगी तो जातीय जनगणना करायेंगे. पांच सालों में नहीं कराया. जातीय जनगणना के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है. कांग्रेस देश के सामाजिक ताने बाने को तोड़ने का काम कर रही है. संविधान की आत्मा को किसी ने चोट पहुंचायी है, तो वह कांग्रेस हैं. संविधान की प्रस्तावना में पहली बार संशोधन कांग्रेस ने किया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सख्त कानून बना कर घुसपैठियों को रोकेंगे. घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गयी गरीब आदिवासियों की जमीन को वापस दिलायेंगे. श्री सिंह शनिवार को हंटरगंज के हाई स्कूल मैदान में लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बने 24 साल पूरा हो गया है. 15 नवंबर को 25वें साल में प्रवेश करेगा. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार से झारखंड को अलग राज्य बनाया था. झारखंड में तीन बार एनडीए की सरकार बनी और विकास हुआ, लेकिन झामुमो की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गये. पांच महीने तक जेल में रहे और कहते हैं कि मोदी जी की सरकार ने जेल में डाला. अन्य राज्यों में भी विरोधी दल की सरकार है, तो वहां के मुख्यमंत्री जेल नहीं जा रहा हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि भ्रष्टाचारियों को कभी बर्दाश्त मत करना. 50-52 साल कांग्रेस ने अखंड हुकूमत की, लेकिन देश पिछड़ा रहा. देश को कैसे खुशहाल बनाया जाता है और कैसे देश के मस्तक को दुनिया में ऊंचा किया जाता है, यह करके मोदी जी ने दिखा दिया. मैं आज तक जनता को गुमराह कर राजनीति नहीं की. जनता से आंखों से आंखों मिला कर राजनीति करता हूं. देश लगातार आर्थिक रूप से तेजी से बढ़ रहा हैं. 2027 तक देश आर्थिक रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस अवसर पर सांसद कालीचरण सिंह, जमुई सांसद अरुण भारती, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के अलावा कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है