पानी की समस्या दूर करने वाले के पक्ष में करेंगे वोट

लोगों ने अपनी-अपनी राय दी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:28 PM

सिमरिया. लोकसभा की चतरा सीट के लिए चुनाव 20 मई होगा. वहीं मतदाता भी चुनाव को लेकर उत्सुक हैं. जगह-जगह चुनावी चर्चा हो रही है. कसियाडीह गांव के लोगों ने कहा कि गांव में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. जो उम्मीदवार पेयजल की समस्या दूर करने का वादा करेंगे, उनके पक्ष में वोट करेंगे. पानी के अलावा सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य को चुनावी मुद्दा बनायेंगे. किसान जागो महतो ने कहा कि पानी की समस्या से निजात दिलाने वाले और क्षेत्र का विकास करने वाले को प्रतिनिधि चुनेंगे. साथ ही साफ छवि, जनता के सुख दुख में भागीदारी निभाने वाला हो. रामेश्वर महतो ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. सिंचाई का साधन नहीं होने से सही से खेती नहीं कर पाते हैं. गर्मी के मौसम में खेत परती रह जाता है. सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने वाले को ही अपना वोट देंगे. सुमेंद्र कुमार ने कहा कि आजतक कोई भी सांसद गांव नहीं आये हैं. वोट मांगने सिर्फ आते हैं. समस्या से निजात दिलाने व्यक्ति को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में कुआं, तालाब, डीप बोरिंग कर सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने वाले को अपना वोट देंगे. सुमन कुमार ने कहा युवाओं को रोजगार से जोड़ने व क्षेत्र की समस्या दूर करने वाला प्रतिनिधि होना चाहिए. बुधनाथ व चलीतर प्रसाद ने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठ कर काम करने वाला प्रतिनिधि होना चाहिए. सभी को साथ लेकर चलेगा, उसे ही अपना वोट देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version