17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना

जिले में भक्तिभाव से की गयी वट सावित्री की पूजा

जिले में भक्तिभाव से की गयी वट सावित्री की पूजाचतरा. जिले में वट सावित्री पूजा गुरुवार को विधि विधान से की गयी. सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना की. महिलाएं सुबह वट वृक्ष के पास पहुंच कर पूजा की. वट वृक्ष को रक्षा सूत्र में बांध कर पति की लंबी उम्र की कामना की. पूजा-अर्चना का दौरा दाेपहर तक चलता रहा. शहर के प्रसिद्ध गंदौरी मंदिर स्थित जलछाजन भवन के पास स्थित वट वृक्ष में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. इसके अलावा अन्य वट वृक्षों के पास भी सुहागिनों ने पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी. पूजा को लेकर नवविवाहिताओं में काफी उत्साह देखा गया. घर पहुंच कर महिलाओं ने अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शहर के साथ-साथ प्रखंडो में भी वट सावित्री पूजा की गयी. इटखोरी. प्रखंड में गुरुवार को वट सावित्री की पूजा हुई. सुहागिन महिलाओं ने पौराणिक मान्यताओं के अनुसार परंपरा का निर्वाह करते हुए वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की. सुबह होते ही महिलाएं पूजा की तैयारी में जुट गयी. सुहागिनों ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांध कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की. मां भद्रकाली मंदिर बौद्ध स्तूप के पास स्थित विशाल वट वृक्ष के पास पूजा करने वालों की भीड़ लगी थी. इसके अलावा प्रखंड के सभी गांवों में भी महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. सिमरिया. प्रखंड क्षेत्र में वट सावित्री की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर सुहागिनों ने दिनभर उपवास रख कर वट वृक्ष की पूजा की. सुहागिनों ने भगवान से जन्म जन्मांतर तक पति के साथ रहने की प्रार्थना की और हर दुःख सुख में साथ चलने की मन्नत मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें