बाइक के धक्के से महिला की मौत

वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करैलीबार चटनिया मोड़ के पास बाइक की चपेट में आने से करैलीबार गांव निवासी संजू देवी (पति कैलाश यादव) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला जोरी से घर वापस लौट रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:50 PM

जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करैलीबार चटनिया मोड़ के पास बाइक की चपेट में आने से करैलीबार गांव निवासी संजू देवी (पति कैलाश यादव) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला जोरी से घर वापस लौट रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में घायल महिला को परिजन इलाज के लिए गया ले गये. वहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

चतरा. जिला खनन विभाग ने अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान कठौतिया के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर को सदर थाना के हवाले कर दिया गया है. अभियान का नेतृत्व खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने बताया कि वाहन मालिक व चालक की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा.

अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

सिमरिया. बगरा-जबड़ा पथ से डीएमओ मनोज टोप्पो ने बुधवार को अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक सद्दाम अंसारी हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा गांव का रहनेवाला हैं. जब्त ट्रक को सिमरिया पुलिस को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि ट्रक (ओआर 11 जे-5371) अवैध कोयला लेकर चतरा की ओर जा रहा था. गुप्त सूचना पर करवाई की गयी. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में 25.50 टन अवैध कोयला लदा हुआ था. डीएमओ के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 192/ 24 के तहत मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version