गांव के युवक के साथ मजदूरी करने राहम जा रही थी महिला प्रतिनिधि, टंडवा कोल वाहनों का कहर टंडवा की सड़कों पर लगातार जारी है. टंडवा बाइपास में बुधवार को कोल वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला की पहचान कसियाडीह गांव निवासी उमेश महतो की पत्नी कुंती देवी के रूप में हुई, जबकि बाइक चला रहा मो इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, कुंती देवी गांव के ही इसराइल के साथ बाइक से राहम मजदूरी करने जा रही थी. इस बीच सीआइएसएफ कैंप के समीप अनियंत्रित कोल वाहन ने बाइक काे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत हो गयी. राहगीरों के सहयोग से घायल इसराइल को एंबुलेंस से टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. सदर अस्पताल हजारीबाग में इसराइल का इलाज चल रहा है. घटना के बाद मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव के साथ सड़क जाम कर कोल वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी. ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने व अलग ट्रांस्पोर्टिंग मार्ग बनाने की मांग कर रहे थे. सीओ विजय दास ने लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे़ मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये व घायल को 50 हजार मुआवजा देने का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए़ इसके बाद जाम हटा लिया गया़ जाम दिन के 11 बजे से शाम सात बजे तक रहा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है