11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद परिस्थिति में महिला की मौत

हलमत्ता पंचायत के मोरूमदाग निवासी आशीष गिरि की 25 वर्षीय पत्नी ईशा देवी की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गयी. उसके गले में फंदे के निशान हैं.

इटखोरी. हलमत्ता पंचायत के मोरूमदाग निवासी आशीष गिरि की 25 वर्षीय पत्नी ईशा देवी की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गयी. उसके गले में फंदे के निशान हैं. घटना शनिवार सुबह लगभग आठ बजे की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल पायेगा.

चाकू से हमला मामले में एक युवक गिरफ्तार

चतरा. रशीद नगर चिरैतवाटांड़ में चाकू से वार कर घायल करने के मामले में सदर पुलिस ने मो शाहबाज को गिरफ्तार किया है. वह चिरैतवाटांड़ का ही रहनेवाला हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें चाकू से वार कर कई लोगों को घायल कर दिया गया था. इस संबंध में इनामुल हक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया हैं. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

हत्या के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर हत्या के मामले में हसोत गांव निवासी सतीश कुमार यादव (पिता राहुल यादव) को गिरफ्तार किया है. वह हसोत गांव में शराब की भट्ठी चलाता था, जिसमें जल कर एक महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सतीश के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 234/23 के तहत हत्या का मामला दर्ज है. वह एक साल से अधिक समय से फरार चल रहा था. छापामारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक हरिशचंद्र व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें