. प्रतापपुर. प्रतापपुर थाना क्षेत्र की टंडवा पंचायत के असनाही गांव में दिल दहला वाली एक घटना सामने आयी है. जहां दूसरी शादी का विरोध करने पर ससुराल वालों ने 32 वर्षीया रूंती देवी (पति अखिलेश यादव) की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसके शव को जलाने का प्रयास किया. इस संबंध में मृतका ने पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना सोमवार की रात की है. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जहां फोरेंसिक टीम नहीं रहने के कारण शव को हजारीबाग भेजा गया. इस संबंध में मृतका के पिता योगीडीह गांव निवासी लोरिक यादव ने दामाद अखिलेश यादव, देवर कमलेश यादव, सास, ससुर व ननद पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. थाना को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनका दामाद दिल्ली में रहता था. इस दौरान पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली. विरोध करने पर उनकी बेटी के साथ हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करता था. साथ ही दहेज में बाइक की मांग कर रहा था. घटना की रात ससुराल वालों ने मिल कर उनकी बेटी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मंगलवार की सुबह उन्हें दी गयी. महिला की शादी 15 साल पूर्व हुई थी. उसका छह वर्ष का एक पुत्र भी है. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस शुभम खंडेलवाल ने कहा कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. मृतका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
दूसरी शादी का विरोध करने पर महिला की हत्या
शव को जलाने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement