13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक योगियारा गांव निवासी संजय दास (35) की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गयी. परिजन विजय दास, छोटू व संतोष दास ने बताया कि 27 दिसंबर को संजय प्रतापपुर से बाइक पर समान लाद कर घर लौट रहा था.

प्रतापपुर. सड़क दुर्घटना में घायल युवक योगियारा गांव निवासी संजय दास (35) की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गयी. परिजन विजय दास, छोटू व संतोष दास ने बताया कि 27 दिसंबर को संजय प्रतापपुर से बाइक पर समान लाद कर घर लौट रहा था. इस दौरान कुकुरमन स्थित हरि यादव के घर के पास विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन ने उसे धक्का मार दिया. गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस अब तक धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ नहीं पायी है. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है.

कंटेनर व ट्रक में टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

चतरा. चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित संघरी घाटी के पास शनिवार की रात कंटेनर व कोयला लदे ट्रक में टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बचे. उन्हें हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार ट्रक आम्रपाली से कोयला लाद कर मुरादाबाद जा रहा था. इस दौरान संघरी घाटी के पास कंटेनर से टक्कर हो गयी.

हृदय गति रुकने से एक गांव में तीन की मौत

मयूरहंड. मंझगावां गांव में रविवार को हृदय गति रुकने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में देवनारायण सिंह (86), अनिल सिंह (62) व गंगाधर सिंह की पत्नी सावित्री देवी (60) शामिल है. तीनों की मौत के बाद गांव में एक साथ अर्थी निकाली गयी. वे सभी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. मुखिया मंजीत सिंह ने दुख व्यक्त किया है. मालूम हो कि इन दिनों ठंड काफी बढ़ गयी है. जिसे लेकर हृदय रोगियों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें