16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम में घर से घुमने निकला युवक, सुबह में मिला शव

कौलेश्वर मुख्य मार्ग स्थित हटवारिया डाहा गांव के समीप पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया.

हंटरगंज. कौलेश्वर मुख्य मार्ग स्थित हटवारिया डाहा गांव के समीप पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया. जिसकी पहचान कोबना पंचायत के डाहा गांव निवासी पवन कुमार (24) पिता राजद नेता बैजू यादव के रूप में हुई. वह सोमवार की देर शाम घर से घुमने के लिए निकला था. घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे काफी खोजबीन किया. लेकिन कहीं पता नहींं चल पाया. अहले सुबह घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे मृत अवस्था में देखा गया. शरीर के कई जगहों पर चोट का निशान हैं. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगो से घटना से संबंधित जानकारी ली. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. परिजनों में हत्या या सड़क दुर्घटना से हुई मौत को लेकर संशय बना हुआ हैं. घटना की जानकारी पाकर मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, मनीष कुमार प्रसाद यादव घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया. च..ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी गिद्धौर. थाना क्षेत्र के दुवारी पार टोंगरी गांव निवासी परमेश्वर प्रजापति के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर से चोरों ने सोमवार की रात बैट्री की चोरी कर ली. भुक्तभोगी परमेश्वर प्रजापति ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि खाना खा कर सो गये थे. सुबह उठा तो देखा कि ट्रैक्टर से बैट्री गायब है. भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी से चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें