Loading election data...

लूट का तेल खरीदने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ कर छोड़ा

चान्हो पुलिस पर लगा गंभीर आरोप,

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:32 PM

चतरा. रांची जिले की चान्हो पुलिस द्वारा लूट का सामान खरीदने वाले युवक को पकड़ कर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. छोड़ा गया युवक मो आसिफ चतरा शहर के कुंजरा मुहल्ला का रहने वाला है. बता दें कि चान्हो पुलिस ने चतरा सदर पुलिस के सहयोग से लूट का सामान खरीदने व लूटपाट में संलिप्त तीन लोगों को पकड़ा था, जिसमें शहर के बिंड मोहल्ला शहादत चौक निवासी शहंशाह, कुंजरा मुहल्ला निवासी राजा व आसिफ शामिल हैं. साथ ही लूटी गयी पिकअप वैन व सरसों तेल को बरामद किया गया था. गुरुवार को शहंशाह को जेल भेज दिया गया, वहीं राजा व आसिफ को सदर थाना में रख कर लगातार दोनों से पूछताछ की और इनकी निशानदेही पर लूटा गया सरसों तेल बरामद किया गया. गुरुवार की देर रात आसिफ को छोड़ दिया गया. चर्चा है कि मोटी रकम लेकर आसिफ को छोड़ा गया है. वहीं राजा को रात में ही चान्हो पुलिस अपने साथ ले गयी. आखिर चार दिनों तक आसिफ को पुलिस अपने कब्जे में रख कर क्यों छोड़ दिया, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि लूट का सामान खरीदने वाला क्या आरोपी नहीं होता है. आसिफ ने पांच लाख का तेल मात्र 80 हजार रुपये में खरीद लिया था. क्या है पूरा मामला . 30 मई को पिकअप वैन (जेएच 01सीवाई-0673) का चालक असगर अंसारी 220 पेटी सलोनी तेल लेकर रांची के पंडरा बाजार से चंदवा जा रहा था. सरसों का तेल उसे चंदवा के दुकानदार हरीलाल को देना था. पंडरा से चंदवा जाने के दौरान चालक कटैया मोड़ के पास गन्ना जूस पीने रुका था, तभी दो बाइक से तीन हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और चालक को कब्जे में ले लिया. इस दौरान दो अपराधी पिकअप वैन के अंदर बैठ गये, जबकि एक बाइक को ड्राइव करते हुए उनके साथ चल रहा था. चामा जंगल पहुंचने के बाद अपराधियों ने पिकअप वैन से चालक को उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये थे. थाना प्रभारी ने कहा : चान्हो थाना प्रभारी अजीम अंसारी ने कहा कि लूटपाट मामले के उदभेदन को लेकर कई लोगों को पकड़ा गया था. हमारे अनुसंधान में आसिफ की इस घटना में कोई खास संलिप्तता नहीं पायी गयी. इस वजह से उसे छोड़ दिया गया है. पैसा लेकर छोड़े जाने की बात गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version