एविल में ब्राउन शुगर मिला कर इंजेक्शन से ले रहे हैं युवा
एसडीपीओ साहब शहर के कई जगहों पर ड्रग पैडलर खुलेआम ब्राउन शुगर सप्लाई कर रहे हैं. सदर थाना के सामने मैदान व बॉयज हाई स्कूल के आसपास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/chatra-shahid-Smarak-Sthal-1024x527.jpg)
चतरा. एसडीपीओ साहब शहर के कई जगहों पर ड्रग पैडलर खुलेआम ब्राउन शुगर सप्लाई कर रहे हैं. सदर थाना के सामने मैदान व बॉयज हाई स्कूल के आसपास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है. पुलिस के नाक के नीचे ब्राउन शुगर बेचा जाता है, लेकिन पुलिस को या तो पता नहीं चलता है या पता होने के बावजूद वे अनजान बने रहते है. सूत्रों के अनुसार ड्रग पैडलर पीतिज से ब्राउन शुगर लाते है. इसके बाद उसकी पुड़िया बना कर शहर में बेचते है. शहर के युवा एविल वाइल को ब्राउन शुगर में मिल कर इंजेक्शन के माध्यम से नसों में ले रहे हैं. इसका अड्डा शहर के कई जगहों पर लग रही है. ज्यादा नशा के लिए युवा इस तरह कर रहे है. कई मेडिकल से एविल वाइल व ड्रग पैडलरों से ब्राउन शुगर खरीद कर कई युवाओं का ग्रुप एक जगह अड्डा बनाते है, इसके बाद एविल वाइल में ब्राउन शुगर पाउडर को मिलाते है और इंजेक्शन में भर कर नसों में खुद से लेते है. एविल वाइल भी कई मेडिकल द्वारा अधिक दाम पर बेचा जा रहा है. पहले ब्राउन शुगर को एल्युमिनियम फॉयल के ऊपर रख कर नीचे से माचिस की तीली जला कर उसे गर्म करते थे और धुएं को मुंह से खींचते थे. बता दे कि बुधवार को प्रभात खबर के अंक में शहर में बेरोक-टोक हो रही ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री नहीं हो रही कार्रवाई से संबंधित खबर प्रकाशित होने पर चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने पत्रकार मो तसलीम को व्हाट्स ऐप कॉल कर ऊंची आवाज से अपशब्द कहा. सूचना देने को कहा.
बाइक से की जाती है ब्राउन शुगर की आपूर्ति
कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का सामान आज धड़ल्ले से गली-मुहल्लों में बिक रहा है. खुलेआम भीड़भाड़, सन्नाटे वाली जगह सहित अन्य स्थलों पर बिक रहा है. बाइक से ड्रग पैडलर ब्राउन शुगर सप्लाई कर रहे है. ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने वालों में किसी तरह का डर नहीं दिखता है.पहले मुफ्त में ब्राउन शुगर देते हैं तस्कर
शुरुआत में तस्कर युवाओं को अपनी चंगुल में फंसाने के लिए मुफ्त में ब्राउन शुगर देते हैं. चार-पांच दिन में नशा का आदी बन जाने के बाद पैसा लेना शुरू करते है. ब्राउन शुगर पीने के आदी लोग पैसा जुगाड़ करने के लिए चोरी व छिनतई करते है. कई युवक घर की आमदनी से ज्यादा दिनभर में ब्राउन शुगर पी रहे हैं, जिससे परिजन परेशान हैं.क्या कहते हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल के डॉ अजहर ने कहा कि एविल व ब्राउन शुगर मिला कर इंजेक्शन से लेने से बहुत ज्यादा नशा होता है. नस में जाते ही तुरंत ब्रेन चेंज हो जाता है. शारीरिक नुकसान होता है. किडनी व हार्ट खराब होने की आशंका बढ़ जाती है. ब्राउन शुगर लेने के बाद युवा क्रिमिनल माइंडेड हो जाते है. दिमाग अपराध प्रवृति का हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है