नाबालिग के अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार
पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने के आरोपी गिद्धा गांव निवासी रंजय पासवान उर्फ ओमप्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया है.
प्रतापपुर.पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने के आरोपी गिद्धा गांव निवासी रंजय पासवान उर्फ ओमप्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है. दोनों को बिहार के गया रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. नाबालिग को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए चतरा भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी. टीम ने गया रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को पकड़ा. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.
पति की खोजबीन में पुलिस से सहयोग मांगा
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी संजू देवी ने बुधवार को थाना में अपने पति भीम भुइयां की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. संजू देवी ने बताया कि उसके पति 13 दिन से लापता हैं. वे मजदूरी करने कर्नाटक गये थे. कर्नाटक के हुगली रेलवे स्टेशन में 29 जनवरी को बात हुई थी, इसके बाद बात नहीं हो पायी. मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. कर्नाटक में वे राजेश व्यक्ति के यहां मजदूरी करते है. मालिक को फोन किया तो बताया कि तुम्हारा पति पूरा हिसाब लेकर घर चला गया है. संजू देवी ने थाना प्रभारी से भीम भुइयां की खोजबीन में सहयोग करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है