Loading election data...

वज्रपात के चपेट में आने से युवक की मौत

पेड़ के नीचे खड़ा था, बारिश के दौरान हुआ वज्रपात

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:41 PM

हंटरगंज. प्रखंड के कटैया पंचायत के केतारीबार गांव निवासी अखिलेश यादव (22) पिता सहदेव यादव की मौत सोमवार को वज्रपात के चपेट में आने से हो गयी. वह घर से कुछ स्थित एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इस दौरान हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो गयी. जिसके चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया. शव गांव आते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरा माहौल गमगीन हो गया.

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत

प्रतापपुर. प्रतापपुर-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित गेरूआ उगरमाचा हत्यारनी मोड़ के पास सोमवार को एक ईंट लदा ट्रक ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक चालक कपिल भारती (16) पिता छतीश भारती मैरागखुर्द टोला सिंगारो का रहने वाला था. वहीं अरविंद कुमार घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पूजा के प्रसाद पहुंचाने के लिए रिश्तेदार के घर रानीगंज बाइक से जा रहा था. इस दौरान उक्त मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे कपिल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक चालक बाइक में टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर फरार हो गया. मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि धक्का मारने वाली ट्रक की पहचान हो गयी हैं. बहुत जल्द चालक को गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही ट्रक को बरामद किया जायेगा.

दंदाहा घाटी में ट्रक पलटा, चालक घायल

मयूरहंड. हजारीबाग-इटखोरी मुख्य पथ करमा स्थित दंदाहा घाटी में सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक (जेएच 02 बीजे 5687) पलट गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के प्रयास से ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया. जानकारी के अनुसार ट्रक रांची से पटना की ओर जा रही थी. ट्रक पर सपंच लोड था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version