घर में आग लगने से युवक की मौत, पत्नी सहित दो हिरासत में
राजेश के कमरे से आग की लपटे उठने लगी,
प्रतापपुर. प्रतापपुर की हुमाजांग पंचायत के लिप्ता गांव निवासी 26 वर्षीय राजेश यादव उर्फ बुधन यादव (पिता प्रयाग यादव) की आग लगने से मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस ने युवक की पत्नी व एक अन्य युवक को हिरासत मेंं ले लिया है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात राजेश खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया. उसकी पत्नी भी साथ थी. शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे उसकी पत्नी रूंती देवी राजेश के कमरे के बाहर कुंडी लगा दी और दूसरे कमरे में सोने चली गयी थी. कुछ देर बाद राजेश के कमरे से आग की लपटे उठने लगी, जिसमें झुलस कर राजेश की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक की पत्नी व एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आग लगने की कारणों की जांच कर रही है. मृतक की बूढ़ी माता का रो-रोकर बुरा हाल है. राजेश अपने खानदान का इकलौता चिराग था. इस मामले में उसके चचेरे भाई ने थाना में आवेदन देकर उसकी पत्नी को आरोपी बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है