वा महोत्सव झूमर-2024 का शुभारंभ आज

चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय 28वां इंटर कॉलेज युवा महोत्सव झुमर-2024 का शुभारंभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:15 PM

20 कॉलेज के एक हजार प्रतिभागी होंगे शामिल

17 सीएच 12- प्रेसवार्ता करते प्राचार्य व 13- महोत्सव को लेकर तैयार पंडाल

चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय 28वां इंटर कॉलेज युवा महोत्सव झुमर-2024 का शुभारंभ होगा. महोत्सव का आयोजन विनोवा भावे विश्वविद्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ सुबह साढ़े बजे मुख्य अतिथि विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार व विशिष्ठ अतिथि विभावि के कुलानुशसक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह करेंगे. यह जानकारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव 18 से 20 दिसंबर तक चलेगा. इसमें विभावि के अंतर्गत आने वाले 20 कॉलेज के लगभग एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे. महोत्सव में छात्र-छात्राएं के लिए अलग-अलग रहने-खाने की व्यवस्था की गयी है. महोत्सव के शुभारंभ के पूर्व फांसीहारी तालाब से सभी कॉलेज के प्रतिभागी अलग-अलग झांकी निकाल कर नगर का भ्रमण करते हुए कॉलेज परिसर पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. पहले दिन ग्रुप सांग, क्लासिकल वोकल स्लो, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल स्लो, लाईट वोकल स्लो, वन एक्ट प्ले व मिमिक्री समेत अन्य इवेंट का आयोजन होगा. प्राचार्य ने कहा कि यह महोत्सव विभावि द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता हैं. चतरा में पहली बार आयोजन करने की जिम्मेवारी मिली हैं. मौके पर डॉ मनीष दयाल, डॉ एल्विन बाखला, डॉ नंदकिशोर सुलभ, डॉ डीएन राम, डॉ हेमंत मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version