जिप उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के साथ महोत्सव स्थल की सफाई की
जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने शुक्रवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल की सफाई की.
इटखोरी. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने शुक्रवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल की सफाई की. अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इटखोरी महोत्सव चतरा जिला के लिए गौरव है. जिले को धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिला है. जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि महोत्सव के अध्यक्ष ने बजट के अनुसार कलाकारों का चयन किया है. सभी कलाकार बॉलीवुड के हैं, इसके अलावा झारखंड की संस्कृति से जुड़े कलाकार भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुति देंगें. उन्होंने कहा सभी लोग महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाकर भव्य बनाये. जिप उपाध्यक्ष ने तैयारियों का भी जायजा लिया. महोत्सव हर साल की तरह ऐतिहासिक व भव्य होगा. लोग हास्य व्यंग्य के अलावा गीतों का मनोरंजन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है