पांकी में मुखिया को अपराधियों ने गोली मारी, घायल

तेतराई मुख्य बाजार में एक चाय दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे, तभी मारी गोली

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:36 AM

प्रतिनिधि, पांकी

पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई के मुखिया सह पांकी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली उनकी बांह में लगी है. घटना शुक्रवार की शाम करीब 6:20 बजे की बतायी जाती है. घायल मुखिया को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र पांडेय तेतराई मुख्य बाजार में एक चाय दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी. गोली जितेंद्र पांडेय की बांह फंसी है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. इधर, मुखिया के परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने घर के बाहर भी दो राउंड फायरिंग की है.

Next Article

Exit mobile version