Jharkhand News, Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी माता रूपी सोरेन को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद लेकर गये हैं. गुरुवार को दिन के 1.25 बजे वह विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हुए. उनकी माता का इलाज हिल व्यू अस्पताल में हो रहा था. इससे पूर्व हिल व्यू अस्पताल से उन्हें एस्कोर्ट कर एयरपोर्ट लाया गया और उन्हें सीधे एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया. जहां से उन्हें रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड के चार्टर्ड विमान में शिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी माता के साथ पत्नी कल्पना सोरेन, अभिषेक प्रसाद, सीमा सोरेन, अंजनी सोरेन, मालती सोरेन, दयानंद सोरेन, वरुण देवगम भी गये हैं. बताया गया कि सीएम हैदराबाद से शुक्रवार को दिल्ली चले जायेंगे.
नेशनल कॉनक्लेव में लेंगे हिस्सा
दिल्ली में 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा न्यायाधीशों व मुख्यमंत्री के साथ आयोजित नेशनल कॉनक्लेव में हिस्सा लेंगे. छह वर्षों बाद यह सम्मेलन हो रहा है. देर शाम राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम भी हिस्सा लेंगे.
ग्रीन कॉरिडोर बना 25 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचाया गया रूपी सोरेन को
बरियातू के हिल व्यू अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बना कर 25 मिनट में रूपी सोरेन को एयरपोर्ट पहुंचाया गया. उन्हें बरियातू से 12:37 बजे लेकर वाहन चला और 1:02 बजे एयरपोर्ट पहुंचा़ उन्हें बरियातू से करमटोली चौक, एसएसपी आवास, रणधीर वर्मा चौक, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू बाइपास रोड होते हुए सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए एयरपोर्ट पहुंचाया गया.
लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी जॉन मुर्मू तथा बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन उन्हें लेकर एयरपोर्ट तक गये. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. हिल व्यू अस्पताल के संचालक डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की मां की स्थिति ठीक है. पेट सहित अन्य जांच के लिए वह हैदराबाद सलाह लेने गयी हैं. वह अस्पताल से पैदल चलकर गाड़ी में बैठीं.
Posted by: Pritish Sahay