कलश यात्रा के साथ हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू
प्रखंड के कुड़ू हाताटोली गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलशयात्रा के साथ सोमवार से शुरू हो गयी है.
कुड़ू. प्रखंड के कुड़ू हाताटोली गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलशयात्रा के साथ सोमवार से शुरू हो गयी है. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेश भूषा धोती कुर्ता धारण करते हुए व मस्तक पर त्रिपुंड लगाये युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता, अनुशासन व वैदिक विधि विधान के साथ हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की जो प्रतिबद्धता दिखी काबिलियत है. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 251 कलशयात्रा के साथ महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा निकाली. दूसरी तरफ हनुमान जी की मूर्ति का नगर परिभ्रमण के क्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.कलश यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होकर ब्लॉक चौक, बाई पास सड़क,बस पड़ाव होकर टिको नदी तट पहुंची, जहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पात्र में जल स्थापित कराया. इसके बाद यात्रा शुरू हुई. कलश लेकर जोरदार नारा लगाते वापस हनुमान मंदिर में जल भरे कलश को स्थापित किया. मौके पर अशोक मिश्रा व रवि मिश्रा की अगुवाई में शास्त्रोक्त विधान से बजरंगबली के विशाल प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गयी.