21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में मिले 257 पॉजिटिव, 70 की छुट्टी

रांची में रविवार को कोरोना के 257 नये संक्रमित मिले हैं, इसमें 51 रिम्स के हैं.

रांची : रांची में रविवार को कोरोना के 257 नये संक्रमित मिले हैं, इसमें 51 रिम्स के हैं. इनमें रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारी के अलावा मेडिसिन विभाग के ए-वन से तीन और सी-टू से दो पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा रांची के डोरंडा, बरियातू, रातू रोड व धुर्वा से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इन संक्रमितों को बेड की उपलब्धता के हिसाब से कोविड अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है. वहीं, कई संक्रमितों की रिपोर्ट रात में आयी, इस कारण उनको सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. इधर, रविवार को रांची में 70 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होनेवालों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. कई लोगों की निगेटिव रिपोर्ट रात में आने के कारण उनको सोमवार को छुट्टी दी जायेगी.

स्वास्थ्य मंत्री पर लगायी पाबंदी : कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वास्थ्य स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. उन्हें फोन पर बात करने के लिए पूरी तरह मना किया है. खांसी होने के कारण उनको फोन पर बातचीत नहीं करने को कहा है. गौरतलब है कि हाल में ही स्वास्थ्य मंत्री के हर्निया का आॅपरेशन किया गया था, इस कारण डॉक्टर ज्यादा सर्तकता बरत रहे हैं.

डीआरएम आॅफिस होगा सैनिटाइज: डीआरएम ऑफिस में एक वरीय अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. वहीं, डीआरएम ने पूरे ऑफिस को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें